किसी का टाइम पास मत बना देना।

Image
बातों का अहसास मत बना देना मुझे किसी का खास मत बना देना बस इतना रहम करना मेरे मालिक  किसी का टाइम पास मत बना देना। जान कह कर जो जान देते थे ओ चले गये अनजान बन कर फितरत किसकी क्या है क्या पता बारी आयी तो चले गये ज्ञान देकर। अब होंसला दे खुदा की निकाल सकूं खुद को भी किसी तरह संभाल सकूं आसां नहीं रूह का जिस्म से जुदा होना बगैर उसके जीने की आदत डाल सकूं। हमने ओ भयावह मंजर भी देखा है किसी को टूटते हुये अंदर से देखा है अब किसी के लिये क्या रोना धोना हमने तो अब खुद में सिकंदर देखा है।  

जब से 'जान' तेरा जाना हुआ।


जिस्म-ए-जान बेगाना हुआ।
जब से 'जान' तेरा जाना हुआ

चीख पड़े तकिया बिस्तर भी
जब से 'जान' तेरा जाना हुआ

छुप - छुप के रोती है छोटी भी
बड़ी का गायब मुस्कुराना हुआ

आंगन में मां सिसकती रही
बाप का गायब तराना हुआ।

चेहरा भाई की भी हवाई हुआ
अश्क-ए-पलक जमाना हुआ।

कली गली की भी सूख गयी
उजड़ा चमन स घराना हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

किसी का टाइम पास मत बना देना।

तेरे बिन जिंदगी बसर कैसे हो।

बस रोने को ही जी चाहता है।