किसी का टाइम पास मत बना देना।

Image
बातों का अहसास मत बना देना मुझे किसी का खास मत बना देना बस इतना रहम करना मेरे मालिक  किसी का टाइम पास मत बना देना। जान कह कर जो जान देते थे ओ चले गये अनजान बन कर फितरत किसकी क्या है क्या पता बारी आयी तो चले गये ज्ञान देकर। अब होंसला दे खुदा की निकाल सकूं खुद को भी किसी तरह संभाल सकूं आसां नहीं रूह का जिस्म से जुदा होना बगैर उसके जीने की आदत डाल सकूं। हमने ओ भयावह मंजर भी देखा है किसी को टूटते हुये अंदर से देखा है अब किसी के लिये क्या रोना धोना हमने तो अब खुद में सिकंदर देखा है।  

जीवन का हर हिस्सा बंजर रहा।


 मुसीबतों के साये में लंगर रहा

जीवन का हर हिस्सा बंजर रहा।

कोई कितना यकीं कर ले दरिया
तू घोंपता पीठ पीछे खंजर रहा।

मंजिल -ए-इश्क़ तो जिस्म ही है
हवस का भूख और हंगर रहा।

डटा रहा मैं रिश्तों के कुरुछेत्र में
पाया टूटा मेरा अस्थि पंजर रहा।

कोशिश तो बहुत की तुझे पाने की
किस्मत का पहिया सदा पंचर रहा।

Comments

Popular posts from this blog

किसी का टाइम पास मत बना देना।

तेरे बिन जिंदगी बसर कैसे हो।

बस रोने को ही जी चाहता है।