Posts

Showing posts from July, 2020

किसी का टाइम पास मत बना देना।

Image
बातों का अहसास मत बना देना मुझे किसी का खास मत बना देना बस इतना रहम करना मेरे मालिक  किसी का टाइम पास मत बना देना। जान कह कर जो जान देते थे ओ चले गये अनजान बन कर फितरत किसकी क्या है क्या पता बारी आयी तो चले गये ज्ञान देकर। अब होंसला दे खुदा की निकाल सकूं खुद को भी किसी तरह संभाल सकूं आसां नहीं रूह का जिस्म से जुदा होना बगैर उसके जीने की आदत डाल सकूं। हमने ओ भयावह मंजर भी देखा है किसी को टूटते हुये अंदर से देखा है अब किसी के लिये क्या रोना धोना हमने तो अब खुद में सिकंदर देखा है।  

जिसको जाना था ओ चले गये।

Image
साथ लेकर सारे शिकवे गिले गये जिसको जाना था ओ चले गये। बात पुरानी हवेली की करते हो साहब नीव नई बखरियो के अब तो हिल गये। शिकायत अपनों से ही रहती है सदा कौंन गैरों के लिपटने गले गये। चमन खाली नहीं होता 'दरिया' यहाँ कितनों के माली बदले गये। मज़ाल क्या बहार की जो न आये हर कली जो चमन के खिल गये।

इश्क कर लें हम दोंनो।

Image
अमावस्या की मिलन फिक्स कर लें हम दोनों चलो इक बार फिर से इश्क कर लें हम दोनों। अय्याशियों का शिल- शिला जारी रहे बस चलो एक साथ दो जिस्म कर लें हम दोंनों। मिलन की आरज़ू है बस संगमरमरी बदन की रेशमिया वाला फिर से किस कर लें हम दोनों। कटती तो है पर सदाबहार जैसी नहीं है जवानी को भी इसमें मिक्स कर लें हम दोनों। गुलाबी ओंठ, हंसी जिस्म और सुरमयी आंख आओ रात में ही आज सिक्स कर लें हम दोंनो।

तुम जीत गयी मुझसे।

Image
तुम जीत गयी मुझसे मन हर गया खुद से था तो बहुत कुछ कहना आवाज़ निकली न मुह से। तेरे लिए मन तड़पा आंखें रोयी बहुत दिल से रोशन तो बहुत सारा किया अंधेरा मिटा न अपने तल से बिखर गया आंगन अपना जब तू बढ़ गयी हद से प्रेम तो बस इबादत है खुद का फर्क नी, कितनी छोटी है कद से कोशिश करना तो कोई गुनाह नहीं जरूरी नहीं, मिट जाये बुराई जग से। हर कोई झुक जाये मेरे सामने छुई ऊंचाई इतनी नहीं कद से इक तरफ़ा न होती गर मोहब्बत यकीं मानो लिपट जाती तन से। हर साँस में आश छुपी है उसकी वर्ना निकल जाती मेरे बदन से। मैं उम्र भर राहें सजाता रहूंगा ओ तरसएगी मुझे हज़ारों जतन से। मैं बंज़र हो गया खुदा तेरे दिन के इस तपन से। देख आज सावन भी जा रहा है बिना उसकी एक मिलन से ओ बदसूरत न थी इतना जितना हो गयी औरों की जलन से। ये ज़र्रा ज़र्रा एक दिन कराहेगा उसकी बिछुड़न जैसी मिलन से।

कोई सपना न रहा/

Image
टूट कर बिखरा हूँ कि कोई सपना न रहा हो चुके सब पराये कोई अपना न रहा। छोड़ कर गांव शहर क्या आ गये किराये के जीवन में घर का अंगना न रहा। पर कटे परिंदे के उसे उड़ना न रहा नसीब बदली ऐसी कि  हाथ का कंगना न रहा। करें क्या सिंदूर का जब सजना ही न रहा धुल गये श्रृंगार कि सजना न रहा। हया कराहने लगी बदन का नपना न रहा ओढ़ ली मजबूरी की चादर कोई रंक या रजना न रहा।         "दरिया"

यादों के संग संग

दूर रह कर भी पास हो गए थे जाने कैसे इतना खास हो गए थे। रह गये कुछ लम्हे यादों के लिए जी कर जिन्हें हम साथ हो गए थे। वक्त है ,कि फासले ही फासले है वक्त था,साथ में दो हाथ हो गए थे।

मेरे पास चली आना।

Image
सावन जब घिर - घिर आये और कोयल भी गीत सुनाये मेरे पास चली आना। तारे जब दीपक बन जायें और आँखे भी मोती बरसायें मेरे पास चली आना। केशव जब जब लहरायें अंगड़ाई बेकाबू हो जाये मेरे पास चली आना। पायल में झंकार आ जाये और होंट गुलाबी हो जायें मेरे पास चली आना। चेहरे पर रौनक आ जाये आंखे मधुशाला हो जायें मेरे पास चली आना। रातें जब उधार हो जायें दिन भी लाचार हो जाये मेरे पास चली आना। बिस्तर लड़ - लड़ जाये तकिया भी नींद चुराये मेरे पास चली आना। भले साल पचपन हो जाये याद बचपन की आ जाये मेरे पास चली आना।

जिंदगी ऐसी दुशवार हो गयी।

Image
जिंदगी ऐसी दुशवार हो गयी जैसे सावन में कुवार हो गयी। पार होती भी तो कैसे भंवर से नैय्या अपनी तो पतवार हो गयी। इज़्ज़त इतनी दे दी उसे योग्यता अपनी ही गवांर हो गयी। छड़ी के बदले भुजा दी जिसे उसके आगे शरीर बेकार हो गयी। आंखों से ओझल जिसे होने न दिया उसी के आगे लाचार हो गयी। "दरिया"

तू रुलाएगा जरूर।

Image
मुझे मालूम था तू रुलाएगा जरूर हंसते - हंसते एक दिन जाएगा जरूर। धमक - गरज और लड़ना - झगड़ना मालूम था ये दिन आएगा जरूर। तिनका तिनका मिलाकर सजाया था जो नम आंखों से उसे छोड़ कर जायेगा जरूर। बारिश हो न हो घटा छायी रही मालूम था नीर तू बहायेगा जरूर। था करीब तू जरूरत से ज्यादा परछाई की तरह तू सताएगा जरूर। "दरिया"

आउंगी जरूर।

Image
उसने कहा है मैं आउंगी जरूर रौनक चेहरे की लौटाऊंगी जरूर। इस जनम में तड़प लो मेरे लिये अगले जनम तेरी हो जाऊंगी जरूर। तन से मैं हो गयी किसी और की भले मन से तेरी होकर आउंगी जरूर। छू न सकेगा तू जिस्म को मेरे पर रूह में तुझे बसाउंगी जरूर। देखा है ख्वाब जो तूने साथ मेरे अगले जनम में पूरा कराउंगी जरूर। रखी है शर्त जो मोहब्बत की तूने दो पल तेरे साथ बिताउंगी जरूर। भले चाहत है तुझे साथ अकेले की पर जी भर के तुझे मैं सताउंगी जरूर। "दरिया"